उत्तराखण्ड
न लिखने वाले को खबर न देखने वाली की पड़ी नजर, उत्तराखंड को कर दिया “उत्ताखंड”
उत्तराखंड रोडवेज हमेशा ही सुर्खियों में रही है। घोटाले से लेकर तेल बेचने तक के आरोप इनपर लगते रहे है। जैसे ही विभाग सोचना है कि इस बार रोडवेज का अच्छा नाम होगा तो वैसे ही कोई ने कोई कमी बाहर निकल आती है। ऐसा ही वाक्या सामने आया है। जहां एक बस पर उत्तराखंड को उत्ताखंड परिवहन निगम कर दिया गया।
हाल ये है कि लिखने वाले पेंटर साहब ने तो उत्ताखंड लिख दिया लेकिन जिन साहब ने ये पास किया क्या उनकी नजर इसपर नहीं पड़ी होगीं। या तो उन्हें खुद उत्तराखंड लिखना नहीं आता होगा या साहब अनपढ़ होंगे। यह जिम्मेदारी सीधे तौर पर डिपो अधिकारियों की होती है। जिन्हें सही और गलत को चेक करना था।
अब लोग इस भारी चूक से उत्तराखंड परिवहन निगम पर निशाना साध रहे है। लोग लगातार सोशल मीडिया पर इसकी मजाक बनाने के साथ ही रोडवेज प्रबंधक को कोस रहे है कि बस रोज घूमती है ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों के सामने उत्तराखंड की छवि खराब होती है। ऐसा नहीं कि बस को खड़ा कर दिया गयबल्कि बस धड़ल्ले से सडक़ पर दौड़ रही है।
इसकी खबर मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता तक पहुंची तो उनका कहना है कि उनके संज्ञान में कोई मामला नहीं है। अगर कही भूलवश हो गया है तो नाम को ठीक कर दिया जायेगा। लेकिन गलती किसकी है इसका कोई अता-पता नहीं।