Connect with us

कुमाऊँ

गोरापड़ाव से दो बच्चों के किडनैपिंग की खबर, पुलिस ने तुंरत कार्रवाई कर किया खुलासा

बुधवार को पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा जरिए फोन चौकी मंडी में सूचना दी कि गोरा पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ लोगों ने एक छोटा हाथी में दो बच्चों को चिल्लाते हुए व जबरदस्ती से वाहन में ले जाते हुए देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुंरत कार्यवाही शुरू कर दी। जिसके बाद मंडी चौकी प्रभारी दिनेश चंद जोशी मौके पर पहुंचे।

इस दौरान मौजूद लोगों तथा दो बच्चों द्वारा बताया गया कि एक सफेद रंग के छोटा हाथी में दो बच्चों को जबरदस्ती बैठाकर दो लोग हाथी खाल वाले रास्ते से बिन्दुखत्ता की ओर गए हैं। पुलिस ने तत्काल सिटी कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया तथा उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गई। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार तत्काल हाथी खाल रोड पर स्थित सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जिसमें एक छोटा हाथी दो बच्चों को ले जाता हुआ दिखाई दिया।

इसके बाद गाड़ी का नंबर ट्रेस किया तो नंबर यूपी 26टी. 5491 पाया गया जो प्रिंस नाम के व्यक्ति निवासी पीलीभीत के नाम पंजीकृत था।पुलिस ने पीलीभीत पुलिस से संपर्क कर गाड़ी मालिक का नाम पता तस्दीक कर दूरभाष में बात की गई तो गाड़ी मालिक द्वारा बताया गया कि मेरा वाहन इमेजिन कंपनी हल्द्वानी में चलता है, जिसे संजय सिंह निवासी हथीखाल कांटेक्ट पर चलाता है। गाड़ी मालिक से संजय सिंह का मोबाइल नंबर लेकर पूछताछ की गई तो संजय द्वारा बताया गया कि गाड़ी में ही चला रहा था तथा अपने पिताजी के साथ आधार कार्ड बनाने गया था।

इस दौरान रास्ते में स्कूल से बच्चों को भी बैठा लिया। जब घर को आने लगे तो रेलवे क्रॉसिंग के पास पिताजी से किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। चलती गाड़ी में शोर सुनकर ही आसपास लोगों द्वारा सूचना दी गई होगी। दोनों बच्चे संजय के भतीजे हैं जो सकुशल घर पर मौजूद हैं। पुलिस द्वारा दोनों बच्चों को तस्दीक किया तो दोनों बच्चे घर पर मिले। दोनों बच्चों को सकुशल घर पर देखकर पुलिस द्वारा राहत की सांस ली। पुलिस द्वारा बच्चों की बरामदगी हेतु तत्काल की गई कार्रवाई की ग्राम वासियों द्वारा प्रशंसा आभार प्रकट किया गया।

More in कुमाऊँ

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]