Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: सुभाष पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भव्य रूप से मनाई गई

हल्द्वानी के सुभाष नगर स्थित सुभाष पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भव्य और गरिमामय रूप से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर गजराज बिष्ट, विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश एवं पूर्व महापौर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। अतिथियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। महापौर गजराज बिष्ट और विधायक सुमित हृदयेश ने नेता जी के बलिदान को याद किया। साथ ही आयोजन समिति के अध्यक्ष दीप चन्द्र पाठक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेता जी की जयंती को धूमधाम से मनाया गया।

प्रतियोगिता में उत्तीर्ण बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। वहीं आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]