उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: बनभूलपुरा में नेपाली परिवारों का खुलासा, रेलवे की जमीन पर कब्जा, मिले भारतीय दस्तावेज, सतर्क खुफिया एजेंसियां
हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में रेलवे और प्रशासन की ओर से चल रहे अतिक्रमण सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है। किदवई नगर में नेपाली परिवारों को चिन्हित किया गया है, जो रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से रह रहे हैं।
सर्वे के दौरान सामने आया कि इन नेपाली नागरिकों के पास भारत के वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड तक हैं। ये सभी दस्तावेज स्थानीय पते और पहचान पर बनाए गए हैं।
इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। अब इन दस्तावेजों की जांच की जा रही है कि ये कैसे और किनकी मदद से बने।
सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान,एसडीएम राहुल शाह और तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से रहने वाले नेपाली मूल के लोगों के दस्तावेज भी चेक किए हैं,
इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि इनमें किसी तरह की फर्जीवाड़े की साजिश तो नहीं है।





