उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा, कसे जा सकते है गुटबाजी में करने वाले नेताओं के पेंच
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृहमंत्री अमित शाह के उत्तराखंड आने की चर्चाए है। हालांकि अभी गृहमंत्री अमित शाह केे आने की कोई तारीख तय नहीं है। जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। देहरादून में नड्डा पार्टी के कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रदेश संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुट गया है।
वहीं सूत्रों की माने तो पार्टी के अंदर चल रही कलह को लेकर कई नेताओं के पेेंच कसे जा सकते है। जिस तरह से हल्द्वानी से लेकर देेहरादून तक इस्तीफेे वह ऑडियो वायरल की खुली गुटबाजी पार्टी से बाहर आयी है। ऐसे मेंं माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक कर कई दिग्गजों के पेच कस सकते है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंत्रियों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद होगा, इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे में मंत्रियों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। भाजपा में लगातार विरोध के सुर गंूज रहे है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरेे कई कयास लगाये जा रहे है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नड्डा के दौरे की पुष्टि की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष 10 व 11 जुलाई को देहरादून में रहेंगे। इस दौरान वे मंडल कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे। अगले दो-तीन दिन में उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।