उत्तराखण्ड
नैनीताल की गंगा ने किया नाम रोशन, सबने दी बधाई…
भवाली की रहने वाली गंगा ने पूरे उत्तराखंड में नैनीताल जिले का नाम रोशन किया है, गंगा ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एसीएफ (सहायक वन संरक्षक) की परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर पूरे नैनीताल जनपद का नाम रोशन किया है। लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, जिसमे नैनीताल जिले के भवाली की रहने वाली गंगा बुधलाकोटी ने अपनी उपलब्धि पहले ही प्रयास में हासिल की है और उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता, साथियों और गुरुजनों को दिया है।
उन्हीं के प्रयास से वह अपने प्रथम प्रयास में सफल हो सकी हैं, नवंबर 2019 में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा करवाई गई थी, मुख्य परीक्षा 13 मार्च से लेकर 19 मार्च 2021 तक आयोजित की गई, जिसमें सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 21 से 23 अक्टूबर 2021 तक शारीरिक मानक परीक्षा 25 व 26 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। गंगा बुधलाकोटी ने प्रथम स्थान हासिल किया, गंगा डीएसबी कॉलेज नैनीताल से भूगर्भ विज्ञान में एमएससी की व प्रथम श्रेणी हासिल की। गंगा अपनी प्रारम्भिक शिक्षा के समय से पढ़ने में काफी तेज रही है, इनके पिता भैरव बुधलाकोटी वन क्षेत्राधिकारी से सेवानिवृत्त है। वही गंगा के प्रथम स्थान पर आने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है।