उत्तराखण्ड
नैनीताल चिड़ियाघर के बाघ बेताल और शिखा गए गुजरात, बढ़ाएंगे मुकेश अंबानी के जू की शोभा
Nainital news गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान नैनीताल के दो बाघ जामनगर गुजरात भेजे गए हैं। इनमें एक 16 वर्षीय नर बाघ बेताल और साढ़े तीन वर्षीय मादा बाघिन शिखा है। जिन्हें देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के जामनगर में बनाये जा रहे रेस्क्यू सेंटर और रिहेबिलिटेशन सेंटर में रखा जाएगा। इसी के साथ अब नैनीताल चिड़ियाघर में दो मादा बाघ शेष रह गए हैं। नैनीताल जू के निदेशक डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि इसके लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की ओर से निर्देश मिले थे।
आपको बता दें शुक्रवार को जामनगर गुजरात से रिहेबिलिटेशन सेंटर की मैनेजमेंट टीम को दोनों बाघ सौंपे दिये गए थे। अब नैनीताल चिड़ियाघर में केवल दो मादा बाघिन रह गए हैं। जिनमें 15 वर्षीय और सात वर्षीय दो बाघिन को पर्यटकों के दर्शनार्थ रखा गया है। एक नर और एक मादा बाघ को गुजरात भेजा गया है। नैनीताल चिड़ियाघर से 16 वर्ष के उम्रदराज बेताल और साढ़े तीन वर्ष की सबसे छोटी शिखा को गुजरात भेजा गया है।
आपको बता दें वर्ष 2017 में बेतालघाट क्षेत्र में ट्रैप में फंसे बाघ को रेस्क्यू करने के बाद 31 जनवरी को नैनीताल चिड़ियाघर लाया गया था, यहीं उसे बेताल नाम दिया गया। वहीं, छह माह की शिखा जब मादा शावक थी। तब उसे पांच मई वर्ष 2019 में किशनपुर तराई पूर्वी हल्द्वानी से रेस्क्यू किया गया था। उसका पालन पोषण रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में किया गया और मार्च वर्ष 2021 में उसे नैनीताल जू लाया गया था।