उत्तराखण्ड
नैनीताल- नए साल के जश्न से पहले पुलिस ने की यह अपील
नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्र में आ रहे हैं। ऐसे में यातायात का भारी दबाव भी देखने को मिल रहा है। नैनीताल पुलिस ने यातायात के दबाव को कम करने और पर्यटकों को भी समस्या ना हो उसको लेकर विशेष प्लान तैयार किया है।
एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने बताया जो भी पर्यटक नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर, नाैकुचियाताल समेत अन्य जगहों पर घूमने के लिए आ रहे हैं, वह जिन भी होटल में ठहरे हैं, वहां पर रहने की क्या व्यवस्था है गाड़ियों की पार्किंग को लेकर कितना स्पेस है। क्योंकि नए साल के जश्न को लेकर जिले में पर्यटकों की आवाजाही काफी ज्यादा है, ऐसे में एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने पर्यटकों से अपील की है, वह उसी होटल में बुकिंग करा कर ही आएं, जहां पर पार्किंग की व्यवस्था है वहां गाड़ियों की पार्किंग करें।
नैनीताल के होटल में पार्किंग फुल होने के बाद रूसी बाईपास पर भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है, सटल सेवा से भी पर्यटकों को उनके गंतव्य स्थल तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है। किसी भी पर्यटकों को कोई दिक्कत ना हो, उसको लेकर हर टूरिस्ट पॉइंट पर पुलिस की तैनाती की गई है। नैनीताल के अलावा अन्य जनपदों के दो पहिया वाहन जो नैनीताल आ रहे है उनकी नैनीताल शहर में आवाजाही पर पूरी तरीके से रोक लगाई गई है। शांतिपूर्वक लोग नए साल का जश्न मनाएं। पुलिस लगातार पर्यटकों से यह अपील कर रही है। जिससे आम लोगों को भी कोई दिक्कत ना हो साथ ही नए साल का जश्न मनाया जा सके।