उत्तराखण्ड
नैनीताल- सीएम धामी के फरमान पर एक्शन मोड में आया जिला प्रशासन, पांच रिजॉट्स सील…
ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड के बाद सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशभर में अवैध रिजॉट्स पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर एक्शन में आए नैनीताल जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने रिजॉर्टस, होटलों, टेंट कैंप, होमस्टे में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान छापेमारी में कई अनिमियत्ताए सामने आयी।
पुलिस ने एक्शन लेते हुए 05 होमस्टे, टेंट कैंप को सीजकर 10,000- 10,000 रूपये का कोर्ट चालान कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में रिजॉर्टस एवं होटलों में चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें। जिसके बाद एक्शन में अयी पुलिस ने आज उप जिलाधिकारी धारी, तहसीलदार धारी, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर राजस्व पुलिस व पर्यटक विभाग द्वारा सामूहिक रूप से रिजॉटस, होटलों, टेंट कैंप, होमस्टे में चेकिंग अभियान चलाया गया।