उत्तराखण्ड
नैनीताल : युवा सीएम धामी के नेतृत्व में राज्य तेजी के साथ कर रहा है विकास,कांग्रेस की रैली को मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने बताया मुद्दा विहीन…
उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने नैनीताल में कांग्रेस जना आक्रोश रैली को फ्लॉफ बताया है, उन्होंने कहा कांग्रेस के पास राज्य में कोई मुद्दा नही ऐसे में वो सिर्फ प्रदेश की सरकार को बदनाम करनेe लगी हुई है, जनता पूरी तरह से समझदार है राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है, यूसीसी कानून,नकल विरोधी कानून, युवाओं को रोजगार समेत चार धाम यात्रा लाखों श्रद्धालुओं का आना ऐसे कई काम पुष्कर धामी की सरकार में हुए है, मंडी परिषद अध्यक्ष ने कहा प्रदेश सरकार की खनन माफियों और गुंडा मुक्त करने के प्रयासों से परेशान आकर माफियाओं ने काफी पैसा इस रैली में लगाया था पूरे प्रदेश में जगह-जगह संसाधन लगाए गए थे प्रयास था कि नैनीताल का वातावरण खराब कर पुष्कर सिंह धामी की सरकार को अस्थिर किया जाए परंतु इस रैली में कुछ खनन से जुड़े हुए लोग कुछ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के समर्थक और कुछ पैसा देकर ले हुए लोग है युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सरकार अपने इरादों पर अटल है नकल विरोधी अध्यादेश सशक्त समान नागरिक कानून सशक्त भू कानून प्रदेश के कोने-कोने से एक समुचित विकास माफिया मुक्त और अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का जो संकल्प लिया है उसको और मजबूत इरादों से आगे बढ़ने का काम करेगी उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आंदोलनकारीयो एवं शहीदों के सपने को पूरा करने में अपनी संपूर्ण ताकत के साथ लगे हैं और प्रधानमंत्री जी का सपना के उत्तराखंड देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ राज्य बने उसे 27 तक पूरा करेंगे ।