Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल- सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज गोरकिला ने वन्यजीव एक्ट की दी अहम जानकारी

Nainital news नैनीताल प्राणी उद्यान के सभागार में भारतीय न्याय संहिता और वन्यजीव एक्ट पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के डिप्यूटी एडवोकेट जनरल ने वन्य अपराधों से जुड़ी अहम जानकारी दी। गुरुवार को नैनीताल वन प्रभागीय अधिकारी टीआर बीजूलाल के निर्देशन में कार्यशाला का शुभारंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के डिप्यूटी एडवोकेट जनरल मनोज गोर्केला ने संबंधित विषय पर विस्तार से जानकारी दी और वन कर्मियों को प्रशिक्षित किया।

उनके द्वारा भारतीय संविधान कैसे कार्य करता है, डिस्ट्रीक्ट कोर्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कैसे पिटीशन फाइल होती है। पिटीशन एक्ट में कैसे केस को एक जिले से दूसरे जिले में तथा एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर किया जाता है। इनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान भगवती प्रसाद जोशी ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के बारे जानकारी दी। नैना रेंज की रेंजर ममता चंद ने वन्यजीव अपराध के बारे में अनुभव को साझा किया। इस दौरान नैनीताल प्राणी उद्यान के वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह रावत, प्रमोद चन्द्र तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी नगरपालिका रेंज, प्रमोद आर्या वन क्षेत्राधिकारी उत्तरी गौला, मुकुल शर्मा वन क्षेत्राधिकारी, भवाली रेंज सोनल पनेरू, कोसी रेज आनन्द सिंह, सिस्टम एनालिस्ट, अनुज काण्डपाल, डॉ. रंजनी रावत आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]