कुमाऊँ
नैनीताल पुलिस ने दिखाई मानवता, सडक़ किनारे पड़े अहसाय की कांस्टेबल नीरज ऐसे की मदद

उत्तराखंड मित्र पुलिस अपने बेहतर कार्यों के लिए जानी जाती है। कोरोनाकाल में कई लोगों में मदद के लिए पुलिस ने अपने हाथ आगे बढ़ाये। अब ताजा मामला काठगोदाम का है। जहां नारीमन तिराहा के पास मानसिक रूप अस्वस्थ्य व्यक्ति के पैर में चोट लगी होने व उसकी दर्द की करार सुनकर नारीमन तिराहा डायवर्जन डयूटी में नियुक्त कांस्टेबल नीरज शर्मा तुंरत उसकी मदद को दौड़े।
कांस्टेबल नीरज शर्मा ने मानसिक रूप से अस्वास्थ्य व्यक्ति के चोट की दर्द को समझते हुए बिना कोई झिझक के तुरन्त दवाई मरहम पट्टी लगाकर मित्र पुलिस व मानवता का फर्ज निभाया। जिसे देख लोगों ने खूब सराहना की।







