उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: 11 जनवरी 2026 को प्रस्तावित बंद को लेकर नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद
हल्द्वानी: नैनीताल जनपद में 11 जनवरी 2026 को प्रस्तावित बंद को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है। जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
एसपी क्राइम/यातायात जनपद नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बंद के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अफवाह या कानून हाथ में लेने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा लगातार निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि शांति बनाए रखें, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। नैनीताल पुलिस जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।





