उत्तराखण्ड
नैनीताल- सिर्फ दो घण्टे की बारिश ने बरपाया कहर, मलवे के चपेट में आए मवेसी और स्कूल
दोपहर में दो घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने अपना कहर बरपाया है, भीमताल के कुआंताल में रहने वाले बिशन राम के घर और गौशाला में मलवा पूरी तरह से घुस गया, जिससे गौशाला के अंदर एक गाय मलबे में दबकर मर गई और दो घायल हो गए है। घटना की सूचना के बाद सभासद दीपक कुमार ने प्रशासन को सूचना दी, सफाई कर्मियों ने मलवा हटाकर मवेशियों को गौशाला से बाहर निकाला, भीमताल नगर पंचायत के अध्यक्ष देवेंद्र चुनौतियां ने बताया कि मूसलाधार बारिश से चलते कई लोगों के घरों में मलवा और पानी घुस गया है।
वहीं बोहराकुन के पास मल्लिकार्जुन स्कूल में भी भारी मात्रा में मलवा घुस गया है, जिससे स्कूली बच्चों और आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। मलवे से फिलहाल कोई जान माल की हानि नहीं हुई है, लेकिन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से मलबे को हटाकर यातायात सुचारु किया गया है। साथ ही बादल फटने की अफवाह को लेकर नैनीताल तहसीलदार नवाजिश अली ने कहा कि बादल फटने की खबर गलत है, तेज बारिश के चलते सड़क पर पहाड़ से मलवा आ गया था, जिसे जेसीबी से हटाया गया है। मलवे से हुए नुकसान का सर्वे किया जा रहा है और नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।