Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ली NH के अधिकारियों की बैठक, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर दिया जोर

Ad

नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने गुरुवार को नैनीताल मुख्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में काशीपुर में क्षतिग्रस्त हुए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) सहित अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा की गई। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा में और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। बैठक में काशीपुर के आरओबी के क्षतिग्रस्त होने पर विस्तार से चर्चा की गई। आयुक्त ने इस पुल की मरम्मत कार्य में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण सामग्री के उपयोग पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने जानकारी दी कि यह आरओबी 56 करोड़ रुपये की लागत से बना था, और अनुबंध के अनुसार इसके रखरखाव की जिम्मेदारी चार साल तक ठेकेदार और कार्यदायी संस्था की है। मरम्मत कार्य के तहत गार्डर की मजबूती के लिए 16 एमएम और 12 एमएम के सरिए लगाए जाएंगे तथा आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। आयुक्त ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए सख्त मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी परियोजनाओं की नियमित समीक्षा की जाए और यदि किसी स्थान पर अनियमितता पाई जाती है तो तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही, निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का पूरा पालन करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में तय किया गया कि काशीपुर आरओबी पर फिलहाल भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। पुल के आसपास साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि वाहन चालक तय मानकों के अनुसार ही आवाजाही करें। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने कहा कि नैनीताल और अन्य क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करने और निर्माण कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]