Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल : कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लोवर मॉल रोड का किया निरीक्षण, स्थायी समाधान के दिए निर्देश…

नैनीताल नगर के लोअर माल रोड में सड़क में भू धसाव होने के कारण ऐहतियातन इस मार्ग पर यातायात को रोक दिया गया था, साथ ही लोक विभाग नैनीताल की ओर मार्ग में हो रहे भू कटाव के स्थाई रोकथाम कार्य पूर्ण होने तक लोअर माल रोड को मालरोड से जोड़े जाने हेतु वैकल्पिक रूप से रैंप का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। गुरुवार को कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत द्वारा लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ नैनीताल स्थित मालरोड का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने सड़क के भू धसाव स्थल एवं रैम्प निर्माण कार्य समेत भू धसाव क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सड़क सुरक्षा आदि कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित भू वैज्ञानिक लेघराज से क्षेत्र में पूर्व में कराए गए भू वैज्ञानिक सर्वे के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा सिंचाई विभाग को क्षेत्र में अधिक नुकसान न हो इस हेतु झील के चारों तरफ क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत का प्रस्ताव यथाशीघ्र तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि यहॉं के स्थाई समाधान हेतु उत्तराखंड शासन द्वारा प्राथमिकता से इस परियोजना को लिया जा रहा है। इस हेतु इसके स्थाई मरम्मत हेतु यथाशीघ्र प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाय। आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को यातायात शीघ्र सुचारू करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 25 मीटर सड़क भाग में क्षति मरम्मत हेतु लोक निर्माण विभाग को वर्ष 2018 में लगभग 4 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है जिससे विभिन्न कार्य हुए भी हैं शेष कार्य जो होने हैं उन्हें यथाशीघ्र करने हेतु आयुक्त द्वारा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भू वैज्ञानिकों की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार मालरोड में लगभग 190 मीटर सड़क में भू धसाव हो रहा है, उसके मरम्मत एवं स्थाई ट्रीटमेंट हेतु लोक निर्माण विभाग टीएचडीसी के साथ मिलकर शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर शासन को भेजें। कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि मालरोड सड़क भू धसाव का स्थाई ट्रीटमेंट करना नितांत आवश्यकीय है इस हेतु लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग इसे प्राथमिकता में रखते हुए कार्य करें। इस दौरान लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा विभागीय स्तर पर क्षेत्र में हो रहे भू धसाव की रोकथाम एवं उसके स्थाई समाधान हेतु की जा रही कार्यवाही आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान आयुक्त कुमाऊँ द्वारा मालरोड स्थित पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया गया, तथा क्षतिग्रस्त भवन की शीघ्र मरम्मत हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका सरस्वती खेतवाल, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग पी एस बृजवाल, मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ला, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, भू वैज्ञानिक लेघराज सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]