उत्तराखण्ड
नैनीताल: शासन ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में किए बड़े बदलाव
देहरादून: उत्तराखंड शासन ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल के विकास क्षेत्र में आंशिक संशोधन करते हुए कई नए क्षेत्रों को अधिसूचित कर दिया है। प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम् की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अब विकास क्षेत्र में छह नए भू-भाग शामिल होंगे, जिनमें प्रमुख सड़कों के दोनों ओर का 200 मीटर दायरा और धार्मिक व पर्यटन महत्व के इलाके शामिल हैं।नए जोड़े गए क्षेत्रों में खुटानी–विनायक–चांफी–धारी–धानाचूली–शहरफाटक व धानाचूली–भटेलिया तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर 200 मीटर का क्षेत्र, हल्द्वानी–रामनगर मुख्य मार्ग पर स्थित कालाढूंगी, बैलपड़ाव और छोई गांव, रामनगर–मोहान व रामनगर–पीरूमदारा मुख्य मार्ग, काठगोदाम–हैड़ाखान मार्ग के दोनों ओर 200 मीटर का क्षेत्र, भीमताल से लगे जन्तवाल, बोहराकून और जंगलिया गांव का पूरा इलाका तथा कैंची धाम के चारों ओर 2 किमी की परिधि शामिल है।शासन ने स्पष्ट किया है कि अगर ये क्षेत्र पहले 17 मार्च 2021 के उस आदेश के तहत आते थे, जिसमें नए क्षेत्रों में मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया रोक दी गई थी, तो अब उन्हें इस रोक से मुक्त कर दिया गया है। बाकी सभी प्रावधान पहले की तरह लागू रहेंगे।



