उत्तराखण्ड
नैनीताल- पहली बारिश से सड़क पर मलवा, जेसीबी मशीन का चालक फरार, 4 घण्टे तक पर्यटकों ने किया इंतजार
सरोवर नगरी नैनीताल में आज सुबह से मूसलाधार बारिश हुई, मूसलाधार बारिश के चलते नैनीताल-हल्द्वानी और नैनीताल-भवाली मार्ग पर मलवा आने से बंद हो गया, नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में तीन मूर्ति मंदिर के पास पहाड़ी से मलबा आने से लगभग चार घंटे तक यातायात प्रभावित रहा, इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई, स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ी।
साथ ही यहां आने वाले सैलानियों को भी काफी परेशानी सामना करना पड़ा, लगभग चार घंटे बाद प्रशासन ने जेसीबी से सड़क से मलबा हटाने का कार्य किया, जिसके बाद यातायात सुचारू किया गया। जानकारी के मुताबिक आज सुबह 3:00 बजे से नगर में मूसलाधार बारिश हो गई जिसके चलते नैनीताल हल्द्वानी मोटर मार्ग में पहाड़ी से मलवा आने से यातायात बाधित हो गया। जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन जेसीबी चालक के न होने से मार्ग नहीं खोला जा सका, दूसरे चालक द्वारा लगभग 4 घंटे के बाद जेसीबी मशीन से सड़क का मलबा हटाया गया। वाहनों की लंबी कतार में फंसे पर्यटकों और स्कूली बच्चों से राहत की सांस ली। पहली बारिश में आपदा प्रबंधन विभाग के सभी दावे हवा हवाई साबित हुए।