उत्तराखण्ड
नैनीताल: CM धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान जनता से की मुलाकात और बनाई चाय, नैना देवी मंदिर सौंदर्यीकरण कार्यों का किया निरीक्षण
नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह नैनीताल में मॉर्निंग वॉक करते हुए आम नागरिकों, पर्यटकों और स्कूली बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सबके साथ आत्मीय बातचीत की और स्थानीय समस्याओं एवं जनभावनाओं को सुना। सीएम धामी ने पर्वतीय शहर की प्राकृतिक सुंदरता के बीच स्थानीय चाय विक्रेता भरत की दुकान पर पहुँचकर चाय बनाई और चाय का स्वाद भी लिया।
मुख्यमंत्री ने मानस खंड मिशन के तहत नैना देवी मंदिर परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मंदिर क्षेत्र को और अधिक भव्य व आकर्षक स्वरूप देने के लिए ₹11 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत कई प्रमुख कार्य तेजी से प्रगति पर हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने डीएसए मैदान सुधार, वलिया नाला विकास तथा ठंडी सड़क पर भूस्खलन सुरक्षा से जुड़े कार्यों की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन सभी परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए।
निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी.सी. सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।





