उत्तराखण्ड
नैनीताल- 25 स्कूलों के 8 शिक्षकों पर हुई बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप…
नैनीताल जिले के 8 शिक्षकों पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत के निर्देश पर जनपद के 25 विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में 8 शिक्षकों का विद्यालय में नदारद मिले, शिक्षकों का नदारद मिलना उन्हीं के लिए भारी पड़ गया।
सीईओ ने सभी नदारद शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश दिए, साथ ही उन शिक्षकों को सप्ताह भर में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है, सीईओ ने बताया कि शिक्षकों की अनुपस्थित मिलने की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसको लेकर सीईओ के निर्देश पर विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया गया।
लगातार मिल रही शिकायतों का सही पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई गई, साथ ही उन्होंने बताया कि समय-समय पर इसी तरह के औचक निरीक्षण किए जाएंगे। वही उन्होंने शिक्षकों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने की बात भी कही है।