Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रिकॉर्ड बनाते हुए नगर निगम ने करीब 132400 लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक दिन एक घंटा एक साथ श्रमदान थीम के साथ हल्द्वानी नगर निगम में पूरे नगरीय क्षेत्र में विशेष स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता अभियान* का आयोजन किया इसके क्रम में हल्द्वानी के प्रत्येक वार्ड प्रत्येक स्कूल प्रत्येक सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालय सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ओपन यूनिवर्सिटी आर्मी कैंट क्षेत्र तथा आम जनमानस को इस अभियान में जोड़ने का प्रयास किया गया इस अभियान एवं स्वच्छता शपथ करने का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करके स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाना था इस कार्यक्रम के अंतर्गत *आज हल्द्वानी नगर निगम में रिकॉर्ड बनाते हुए करीब 132400 लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई* और सभी जन समुदाय से अपील की गई कि अपने शहर को स्वच्छ बनाने में नगर निगम हल्द्वानी का साथ दें *इसके अतिरिक्त विशेष अभियान के अंतर्गत जीजीआईसी कालाढूंगी रोड में महापौर महोदय की अध्यक्षता में शपथ समारोह का आयोजन किया गया एवं कालाढूंगी रोड से कालू सिद्ध मंदिर होते हुए ओके होटल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया इसकी अतिरिक्त सभी कार्यालय में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया *नगर निगम हल्द्वानी कि इस अभियान का उद्देश्य सभी जन समुदाय और शहर वासियों को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ना था**कुल प्रतिभागियों की संख्या:*- *छात्र:* 1,00,000- *नगर निगम:* 1,100- *बैनी सेना:* 600- *आम जनता:* 10,000- *आईटीबीपी:* 250- *मंडी:* 180- *तहसील:* 80- *भारतीय सेना:* 500- *मेडिकल कॉलेज:* 1,000- *सभी अन्य सरकारी अर्द्ध सरकारी/एनजीओ:* 15,000- *आंगनबाड़ी:* 2,800- *खेल विभाग:* 300- *सीआरपीएफ:* 90- *अम्रपाली कॉलेज:* 200- *एसएचजी:* 100- *फल विक्रेता:* 100- *फड़ विक्रेता:* 100… *ITI हल्द्वानी*..150*कुल प्रतिभागियों की संख्या:* 1,32,550

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]