उत्तराखण्ड
हल्द्वनी : महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने खेल और महिला सुरक्षा को लेकर किया जागरूक…
हल्द्वानी के प्रतिबिंब जिम में आयोजित पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन है आज महिलाओं की पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता होनी है जिसमें 23 साल और उससे ऊपर उम्र की महिला खिलाड़ी भाग ले रही है,पावरलिफ्टिंग में स्क्वायड, बेंच और डेडलिफ्ट तीन खेल होंगे,आज सुबह प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने रिबन काटकर किया इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता आयोजन कराने वाले प्रतिबिंब जिम के मालिक पवन वर्मा और वहां मौजूद सभी महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा महिलाएं पावरलिफ्टिंग जैसे खेलों में भाग ले रही हैं जो महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर भी महिला खिलाड़ियों को जागरूक किया और समाज में आत्मनिर्भर कैसे बने इसको लेकर उन्होंने महिला खिलाड़ियों को मोटिवेट भी किया आगामी जनवरी माह में आयोजित राष्ट्र खेलो के लिए सभी लोगों आमंत्रित भी किया है, इस दौरान उत्तराखंड पुलिस के हेड कोच भगवंत खोलिया,त्रिलोक बिष्ट,चन्दन वर्मा,कृष्णा फ़ुलारा,जिम को कोच रवि समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।