उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त एवं सिटी मजिस्ट्रेट का अभियान, दो ट्रॉली सामान जप्त
हल्द्वानी में सोमवार को नगर आयुक्त ऋचा सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने प्रशासन के साथ मिलकर तिकोनिया चौराहा, वर्कशॉप लाइन, रेलवे बाजार, प्रेम टॉकीज के पास रोडवेज बस स्टेशन रोड क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया,अभियान के दौरान फुटपाथों पर अतिक्रमण कर रखे गए दो ट्रॉली सामानों को जप्त किया गया। इसके साथ ही वर्कशॉप लाइन में सड़क को नुकसान पहुंचाने वाले दुकानदारों की पहचान कर उन्हें अलग से नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनती है, जिसे देखते हुए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार के अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी नियमित रूप से अभियान जारी रहेगा।





