उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : सरकार के तीन वर्ष पूरा होने एमबीपीजी मैदान में बहुउद्देशीय शिविर का होगा आयोजन,तैयारियों को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जन प्रतिनिधियों के साथ की बैठक…

वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक *23 मार्च 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी मैदान में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन व ब्रहद रोजगार मेला, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को किट वितरण, चिकित्सा कैम्प सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन* किया जा रहा है। साथ ही लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी, उनके लाभ की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में आवश्यक तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कुमायूं आयुक्त/सचिव माननीय मुख्यमंत्री दीपक रावत ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों के साथ हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में बैठक कर कार्यक्रम को दिव्य एवं भव्य रूप से संपन्न कराए जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को आम जनसहभागिता के साथ संपन्न कराना है। बैठक में जानकारी देते हुए आयुक्त ने बताया कि उक्त दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के कैम्प लगाए जाएंगे । साथ ही उन्होंने संबंधितों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बताया कि शिविर में *सेवा योजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन*, श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को टूल किट वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर सहित विभिन्न विभागों के शिविर लगाएं जाएंगे, साथ ही अन्य विभागों द्वारा भी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। आयुक्त ने बताया कि सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर उक्त कार्यक्रम में जिले में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। आयुक्त ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं टेंट व्यवस्था स्टाल निर्माण, पेयजल व्यवस्था, विद्युत, भोजन आदि सभी व्यवस्था ससमय पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारीयों को दिए। दौरान बैठक में दर्जा राज्य मंत्री डा अनिल कुमार डब्बू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय, अपर जिला अधिकारी पी आर चौहान,नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा, आरटीओ गुरदेव सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य मौजूद रहे।







