उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बहुउद्देशीय शिविर और रोजगार मेले का होगा आयोजन

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार के सफलतापूर्वक तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी में जिला प्रशासन द्वारा बहुउद्देशीय शिविर और रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने इसको लेकर देर शाम जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बीते तीन सालों में कई ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी कार्य किए हैं, जो जनता के लिए मिसाल बन चुके हैं। इस शिविर में सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जनता के सामने रखा जाएगा, ताकि लोग सरकारी लाभ योजनाओं से जुड़ सकें।
बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां जनता को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला कल्याण, सामाजिक न्याय, श्रम, रोजगार, उद्यमिता सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
प्रताप बिष्ट ने बताया कि रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे। कंपनियों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि मौके पर ही युवाओं का साक्षात्कार लेंगे और चयनित उम्मीदवारों को नौकरी के ऑफर दिए जाएंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा, “धामी सरकार ने तीन सालों में जनता के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। इस शिविर और रोजगार मेले के माध्यम से सरकार की योजनाओं को हर नागरिक तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।”
कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, और अधिकारियों ने जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर और मेले का लाभ उठाने की अपील की है।







