उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले को लेकर मॉक ड्रिल, पुलिस और एटीएस ने दिखाया समन्वय
हल्द्वानी: काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आज एक आतंकी हमले की परिकल्पना को आधार बनाकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में पुलिस, एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड), रेलवे प्रशासन और अन्य सुरक्षा बलों ने भाग लिया।
ड्रिल के तहत रेलवे स्टेशन प्रबंधक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि स्टेशन पर तीन आतंकी दाखिल हो चुके हैं और दिल्ली जाने वाली ट्रेन में हमला करने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही एटीएस और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
ड्रिल के अनुसार, स्टेशन पर पहुंचकर सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घेराबंदी की और मुठभेड़ को अंजाम दिया। इसमें एक आतंकी को एटीएस द्वारा मार गिराया गया, एक घायल हुआ, जबकि एक को जिंदा पकड़ लिया गया।
इस ऑपरेशन का नेतृत्व सीओ नितिन लोहनी ने किया। काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी सहित स्थानीय पुलिस बल और रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी मौके पर मौजूद रहे।
एसपी सिटी ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आतंकी हमले जैसी आपात स्थिति में विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय की जांच करना था। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी इकाइयों ने मिलकर रणनीति बनाई और ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
मॉक ड्रिल में पाई गई कमियों की मॉनिटरिंग मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) द्वारा की गई, जो विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभागों को सौंपेंगे।













