उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे पर बोले विधायक सुमित हृदयेश

देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर औपचारिक रूप से अपना त्यागपत्र सौंपा, जिसे धामी ने स्वीकार कर लिया।प्रेमचंद अग्रवाल, जो वित्त और संसदीय कार्य मंत्री के रूप में कार्यरत थे, उनके इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अग्रवाल का सदन में व्यवहार असंयमित और आक्रामक रहा है, जो पूरी तरह गलत है।सुमित हृदयेश ने कहा, “संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते सरकार का पक्ष रखना उनका दायित्व है, लेकिन उन्हें सरलता और सौम्यता के साथ अपनी बात रखनी चाहिए थी। उनके आक्रामक बयानों से पूरे राज्य में नाराजगी थी, जिसकी कड़ी निंदा हो रही थी।” हृदयेश ने आगे कहा कि पार्टी आलाकमान के दबाव में आकर ही प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा दिया है, और यह कदम काफी पहले उठाया जाना चाहिए था।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस इस्तीफे से सरकार और विपक्ष के बीच टकराव और बढ़ सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस स्थिति से कैसे निपटती है और मुख्यमंत्री धामी मंत्रीमंडल में किसे नई जिम्मेदारी सौंपते हैं। आगे की स्थिति पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।







