Connect with us

उत्तराखण्ड

गंगा किनारे मिला लापता महिला का बैग और सुसाइड नोट, पति और सास पर लगाये ये आरोप

ऋषिकेश के त्रिवेणीघाट के समीप नावघाट में एक बैग मिलने से हडक़ंप मच गया। मौके पर पहुंची त्रिवेणीघाट चौकी पुलिस ने छानबीन शुरू की। बैग खोलने पर पुलिस को उसमें कपड़े और एक डायरी में लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ। सूचना के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन विवाहिता का पता नहीं चल सका। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच से गंगा में सर्च आपरेशन में जुटी है।

सुसाइड नोट में एक महिला ने आत्महत्या करने का जिक्र कर गंगा में छलांग लगाने की बात लिखी थी। अनहोनी की आशंका के चलते कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। त्रिवेणीघाट में तैनात आपदा राहत दल के जवानों ने गंगा नदी में राफ्ट से महिला को खोजने का प्रयास किया। लेकिन महिला का कहीं कुछ पता नहीं चला है।

त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी प्रभारी उत्तम रमोला ने बताया कि 24 साल की मंजू पंवार पत्नी दीपक निवासी ग्राम तुंग पोस्ट बाजियाल गांव थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल बुधवार की सुबह करीब छह बजे घर से लापता हो गई थी। पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट पति ने थाना घनसाली में दर्ज कराई थी। जिसके बाद महिला की खोजबीन में जुटी घनसाली पुलिस ने उसकी लोकेशन पता करने के लिए मोबाइल सर्विलांस पर लगाया था।

गुरुवार सुबह मंजू के मोबाइल की लोकेशन त्रिवेणी घाट चौकी क्षेत्र में गंगा तट स्थित नाव घाट पर मिली। जिसके बाद मंजू के परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां मंजू का ट्राली बैग मिला और उसके अंदर एक डायरी और सुसाइड नोट मिला। सूचना पर त्रिवेणी घाट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मंजू ने सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने कहा है कि शादी के बाद बच्चा ना होने पर उसकी सास और पति उसे ताना देते थे। मैं सब को छोड़ कर जा रही हूं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]