उत्तराखण्ड
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नबाब ने अधिकारियों को जेल भेजने की दी चेतवानी,अल्मोड़ा की बेटी सना को दिलाया न्याय…
हल्द्वानी में अल्पसंख्यक आयोग द्वारा सर्किट हाउस में जनसुनवाई की गई जिसमें विभिन्न विभागों और पुलिस से उत्पीड़ित लोगों ने आयोग में शिकायत की थी, जिसमें आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अधिकारियों के साथ जनसुनवाई करते हुए कई विभागों के अधिकारियों को फटकार भी लगाते हुए भविष्य में दोबारा से किसी के साथ उत्पीड़न करने पर जेल भेजने की चेतवानी तक दे दी, वही आयोग की जनसुनवाई में न पहुंचने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखा जायेगा। इस दौरान उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने बताया कि उनके द्वारा आयोग में विभिन्न जिलों से फरियादी द्वारा शिकायत की गई थी, जिनकी एक-एक करके जन सुनवाई की कई मामलों में संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए अपनी कार्यशैली में सुधार करते के निर्देश दिए,लंबे समय के बाद अल्पसंख्यक आयोग की आज जन सुनवाई हुई थी जिसमे अधिकारों की जमकर क्लास लगी है।