उत्तराखण्ड
आम जनता की मदद करना सराहनीय कार्य: बल्यूटिया
समाज सेवी संगठन यूके को नगर के समाजसेवियों ने कोरोना और डेंगू से बचाव के लिए सामग्री उपलब्ध कराई। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में समाजसेवी हेमंत गोनिया के सुपुर्द की।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि कोरोना काल में समाजसेवी हेमंत गोनिया और उनकी टीम ने अपनी जान की परवाह किए बिना जो कार्य किए वह अत्यंत सराहनीय हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता जिनकी मदद से आम जनता तक सहायता पहुंचती है उन्हें सहयोग किया जाना चाहिए। हेमंत गोनिया ने प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया की सराहना करते हुए कहा कि वह शुरुआत से ही लोगों को मदद करते आए हैं।
गोनिया ने बताया कि जिन समाजसेवियों ने उन्हें सामग्री उपलब्ध कराई उनमें दीपक बल्यूटिया के साथ ही मयंक शर्मा, प्रमोद तोलिया, मनु शर्मा, भूपाल सिंह मेहता, इंजीनियर दिनेश सिंह, कमल कफलटिया, राजेंद्र प्रसाद मेलकानी और पूर्व पार्षद दिनेश बिष्ट शामिल हैं। जो सामग्री उन्हें उपलब्ध कराई गई उसमें 1फार्किंग मशीन, 12 दराती, 6 पंजे, 12 दस्ताने, 4 सेनेटाइजर मशीन, 100 लीटर सेनेटाइजर, 1200 मास्क हैं। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जीवन तिवारी, हरीश रावत, मनोज बल्यूटिया, पियूष बल्यूटिया, वीरेंद्र जग्गी, कुणाल गोस्वामी, कुबेर बिष्ट, राजू धामी आदि मौजूद रहे।