उत्तराखण्ड
मेडिकल कॉलेज की सात छात्राएं निकली कोरोना पॉजिटिव,1 25 छात्रों के लिए सैंपल, मचा हडक़ंप
एक बार फिर कोरोना के केस तेजी से बढऩे लगे है। जिसमें लगातार लापरवाही सामने आ रही है। विगत दिवस मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में पांच छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कॉलेज प्रशासन में हडक़ंप मच गया था। जिसके बाद आज फिर सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना बम फूट गया।
कोरोना जांच के बाद एमबीबीएस प्रथम वर्ष की 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पायी गई। लगातार कोरोना मरीजों के मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने 125 छात्रों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। वहीं छात्रों को आइसोलेट कर हॉस्टल को सैनिटाइज कराया गया। लगातार मिल रहे मामलों को देखते हुए डेल्टा प्लस वैरीएंट की आशंका के चलते पॉजिटिव छात्राओं के सैंपल दिल्ली भेजे गये है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए छात्रों को हॉस्टल से बाहर ना जाने हिदायत की दी।