कुमाऊँ
एमबीबीएस की पांच छात्राएं कोरोना संक्रमित, कॉलेज प्रशासन में मचा हडक़ंप
कोरोना को लेकर लोग लगातार लापरवाही बरत रहे है। अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। वैज्ञानिक तीसरी लहर के लिए अलर्ट भी कर चुके है। इसके बावजूद लोग लापरवाही कर रहे है। अब राजकीय मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पांच छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में तीन दिन के लिए सभी कक्षाएं बंद कर दी गई हैं। फिलहाल हास्टल में भी आवाजाही बंद रहेगी।
ाजकीय मेडिकल कालेज में पांच छात्राओं के संक्रमित होने से कालेज से लेकर एसटीएच प्रबंधन में हडक़ंप मच गया। बता दें कि दो अगस्त से कक्षाएं शुरू हो चुकी थी। इसे बाद 12 अगस्त को भी एक बैच आरटीपीसीआर जांच में निगेटिव होने के बाद हास्टल में पहुंचा। इस बैच की एमबीबीएस प्रथम वर्ष की एक छात्रा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उसे बुखार था। इसक बाद मंगलवार को अन्य चार छात्राएं भी संक्रमित पाई गई हैं।
इस संबध्ंा में प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। हालांकि इन छात्राओं में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। तीन दिन तक सभी कक्षाएं बंद करा दी गई हैं। इसके अलावा छात्राओं के संपर्क में आने वाले अन्य छात्राबां की कोरोना जांच कराई जा रही है।