उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- तहसील में बिना लाइसेंसी स्टाम विक्रेताओं पर तहसीलदार का शिकंजा, पार्किंग टेंडर समेत लिए कई अहम निर्णय
कुमाऊँ की सबसे बड़ी तहसील हल्द्वानी में आज तहसील प्रशासन द्वारा कई कार्यों को पूरा किया, लम्बे समय से पार्किंग की समस्या को सुलझाया गया है, जिसके अंतर्गत आज पार्किंग का टेंडर पूरा कर लिया गया है। तहसील प्रशासन द्वारा पार्किंग का टेंडर पांच लाख रुपए में दिया गया है, तहसीलदार संजय कुमार ने जानकारी देते बताया कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के कुछ महीने पहले तहसील का निरीक्षण किया था, जिसमें तहसील की पार्किंग को लेकर भी उनके सामने समस्या रखी गई थी। जिसके बाद उनके द्वारा निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द तहसील की पार्किंग को शुरू किया जाए।
ऐसे में आज तहसील की पार्किंग को लेकर जारी किए गए टेंडर में 5 लाख रुपए में पार्किंग जारी कर दी गई है। यह पार्किंग एक साल के लिए दी गई है। हम आपको बता दें कि पहली बार हल्द्वानी तहसील में पार्किंग सबसे अधिक पांच लाख रुपए में छूटी है, वही तहसीलदार संजय कुमार ने कहा कि आज उनके द्वारा सभी अधिनस्थ रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार, कानूनगो और पटवारियों के साथ बैठक कर तहसील में लंबित वाद और जनहित से जुड़ी तमाम समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। वही उन्होंने बताया कि लंबे समय से तहसील में स्टांप वेंडरों को लेकर शिकायत आ रही थी, कुछ स्टांप वेंडर बिना लाइसेंस के लोगों को स्टांप बेच रहे हैं, ऐसे में आज उनके द्वारा सभी स्टाफ विक्रेताओं का सत्यापन करा लिया गया है। साथ ही स्टांप वेंडरों को उनके द्वारा आदेश दिए गए हैं, कि वह स्टांप की बिक्री की सूची अपने काउंटर के पास लगाएं ताकि किसी भी प्रकार से तहसील में आने वाले लोगों को कोई दिक्कत ना हो।