उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कलसिया नाले से कई घरों को खतरा, प्रशासन ने किया रेस्क्यू, मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, SDM और तहसीलदार मुस्तैद
हल्द्वानी में भारी बारिश ने एक बार फिर से कहर मचाया है। पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश से कलसिया नाल उफान पर है जिसके चलते कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खतरे की जद में आ रहे मकानों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
साथ ही प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है हल्द्वानी शहर में देर शाम से ही मूलाधार बारिश हो रही है जो कहीं ना कहीं अब खतरे का सबब बनती जा रही है, बारिश में कलसिया नाले के उफान पर आने से कई परिवारों को खतरा हो जाता है, एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि सभी टीमों को अलर्ट पर रखा गया है पुलिस भी लगातार हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं यहां से सभी लोगों को निकालकर काठगोदाम इंटर कॉलेज में भेजा जा रहा है।