Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी मंडी से पर्वतीय क्षेत्रों को समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू ने ली बैठक

Ad

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रुद्रपुर के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू की अध्यक्षता में मंडी समिति निरीक्षण भवन हल्द्वानी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडी प्रशासक ऋचा सिंह, सचिव दिग्विजय सिंह देव, सी.ओ. सीटी नितिन लोहनी और आलू-फल आढ़ती व्यापारी ऐसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पर्वतीय क्षेत्रों को हल्द्वानी मंडी से उत्पाद लेकर जाने वाले वाहनों को जाम की समस्या से राहत देने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। व्यापारी संगठन ने बताया कि इन वाहनों में फल-सब्जी के साथ-साथ अन्य आवश्यक सामग्री भी लादी जाती है, जिसमें लोडिंग में काफी समय लगता है। सुबह 7 बजे से लोडिंग शुरू होने पर भी वाहन दोपहर 1 बजे तक ही मंडी से निकल पाते हैं, जिससे यातायात और आपूर्ति दोनों प्रभावित होते हैं।

मंडी प्रशासक ऋचा सिंह ने जानकारी दी कि कुछ वाहनों की त्वरित निकासी के लिए वैकल्पिक मार्गों पर विचार किया जा रहा है, ताकि समय पर पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पाद पहुंचाए जा सकें और कास्तकारों एवं व्यापारियों को नुकसान से बचाया जा सके। सी.ओ. सीटी हल्द्वानी द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें मंडी प्रशासक, व्यापारी संगठन अध्यक्ष और पुलिस अधिकारी शामिल हैं। अत्यधिक खराब होने वाले उत्पादों से भरे वाहनों की त्वरित निकासी के लिए इस ग्रुप के माध्यम से सूचना दी जा सकती है।

अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने व्यापारिक हितों और यातायात व्यवस्था को संतुलित बनाए रखने के लिए प्रशासन व व्यापारियों के आपसी सहयोग की सराहना की और व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में व्यापारी ऐसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश जोशी, भुवन चंद्र तिवाड़ी, देवानंद सिंधी, जीवन सिंह कार्की सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: topkikhabar@gmail.com