उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: STH की कैथ लैब में देरी पर सांसद अजय भट्ट की नाराजगी पर मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू ने दी सफाई (वीडियो)
हल्द्वानी: सुशीला तिवारी हॉस्पिटल (एसटीएच) में बन रही कैथ लैब के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। सांसद ने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को पत्र लिखकर कार्यदायी संस्था मंडी परिषद पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कैथ लैब का निर्माण कार्य समय पर पूरा न होना गंभीर लापरवाही है। इससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने में देरी हो रही है। उन्होंने कार्य की धीमी रफ्तार को लेकर मंडी परिषद पर सवाल उठाए हैं।
इस पर मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू सामने आए। उन्होंने कहा कि सांसद की नाराजगी वाजिब है, लेकिन देरी की मुख्य वजह कैथ लैब की मशीन का अब तक अस्पताल प्रबंधन द्वारा न मंगाया जाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मशीन आने के बाद ही लैब का ढांचा और इंस्टॉलेशन कार्य उसी हिसाब से पूरा किया जा सकता है।
अनिल कपूर डब्बू ने मंडी परिषद की साख का बचाव करते हुए कहा कि परिषद अब तक 400 से अधिक भवनों का निर्माण कर चुकी है और किसी पर भी गुणवत्ता को लेकर शिकायत नहीं आई है। उन्होंने अधिकारियों को एसटीएच जाकर निरीक्षण करने और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
अध्यक्ष ने कहा, “कैथ लैब केवल सांसद अजय भट्ट का नहीं, बल्कि पूरे हल्द्वानी की जनता का सपना है। इसे जल्द पूरा किया जाएगा।” उन्होंने सांसद से अपील की कि वे अस्पताल प्रबंधन से भी संवाद करें ताकि मशीन जल्द उपलब्ध कराई जा सके और निर्माण कार्य तेज हो सके। जानकारी के अनुसार, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल प्रबंधन इस संबंध में कई बार पत्राचार कर चुका है।



