उत्तराखण्ड
नैनीताल: खनन निदेशक राजपाल लेघा के निर्देशन में कोटाबाग में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, एपी रिजॉर्ट्स में 2 जेसीबी-3 डंपर सीज, ₹8.54 लाख का भारी जुर्माना
प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। खनन निदेशक राजपाल लेघा के निर्देशन में चल रही कार्रवाई के तहत जिला खनन अधिकारी नैनीताल ताजबर सिंह नेगी की टीम ने बुधवार रात को कोटाबाग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की।
13 नवंबर 2025 की रात करीब 11:45 बजे मिली गुप्त सूचना पर ग्राम पट्टी स्यात स्थित AP रिजॉर्ट्स परिसर में छापेमारी की गई। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि रिजॉर्ट स्वामी द्वारा अपने परिसर में बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर खनिज सामग्री की खुदाई की जा रही थी। मौके पर 2 जेसीबी मशीनों के माध्यम से 3 डंपरों में अवैध रूप से खनिज की लोडिंग की जा रही थी।
अचानक खनन विभाग और वन विभाग की टीम पहुंचने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जांच में पाया गया कि संबंधित पक्ष के पास किसी प्रकार की वैध अनुमति नहीं थी। टीम ने तत्काल प्रभाव से 2 जेसीबी और 3 डंपरों को सीज कर दिया।
जांच के बाद नियमों के उल्लंघन पर खनन अधिकारी ने AP रिजॉर्ट्स पर ₹8,54,262 का भारी जुर्माना लगाया है।
खनन अधिकारी ताजबर सिंह नेगी ने कहा कि अवैध खनन, अवैध भंडारण और परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों पर सतत निगरानी व कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान खान निरीक्षक अनिल मुयाल, वन विभाग से डिप्टी रेंजर देवकी नंदन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।





