उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बजट को लेकर विधायक सुमित हृदयेश ने बोला हमला, बोले आम जनता के लिए निराशाजनक है बजट…
Haldwani news केंद्र सरकार द्वारा पेश किए बजट को सत्ता से जुड़े लोग जनहित से जुड़ा बजट बता रहे हैं, लेकिन विपक्ष देश के बजट को उद्योगपतियों का बजट बता रहा है, हल्द्वानी से कांग्रेस के युवा विधायक सुमित हृदयेश ने प्रेस को बयान जारी करते हुए कहा, बजट बेहद ही निराशाजनक है।
बजट देखकर यह लग रहा है, देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों के घरों में यह बजट बनता हैं और देश की वित्तमंत्री इस बजट को प्रस्तुत करती हैं। ना तो ये रोज़गार देने में सामर्थवान रहे हैं, अग्निपथ जैसी योजना को अबतक वापस नहीं लिया, भारतीय सेना को भी आउटसोर्सिंग के माध्यम से चलाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के परिवेश में देवभूमि की जनता को उम्मीद थी की इस बजट में जोशीमठ के लिए भी आर्थिक पैकेज होगा, लेकिन बजट में ऐसा कोई पैकेज नहीं था। और ख़ास कर उत्तराखंड वासियों के लिए यह बजट निराशाजनक रहा। इस बजट में उत्तराखंड वासियों को बेहद उम्मीद थी की उनका ध्यान रखा जायेगा, पर असल में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।