उत्तराखण्ड
तेंदुए की दहशत, इलाके में दिखी चहलकदमी, वीडियो वायरल
मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना पहाड़ों के साथ मैदानी क्षेत्रों में हो रही है,वन्य जीव लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मूवमेंट कर रहे हैं,पंतनगर सिडकुल क्षेत्र में अशोक लीलैंड कंपनी के पास तेंदुए की चहलकदमी से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों ने तेंदुए की मौजूदगी का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तेंदुए की दस्तक से आसपास के रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्रों में भय का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया और पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
वन विभाग की टीम ने क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही लोगों को रात के समय अकेले बाहर न निकलने, बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान रखने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना वन विभाग को देने की सलाह दी गई ।





