उत्तराखण्ड
बिजली कटौती पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा अपनी जिम्मेदारियों भाग रही है सरकार
राज्य के अंदर लगातार हो रही बिजली कटौती और सरकार द्वारा रोजाना 10 करोड़ की खरीदी जा रही बिजली पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश की डबल इंजन की सरकार को पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा की सरकार रोजाना 10 करोड़ की बिजली खरीद रही है, जिसका बोझ राज्य की जनता के ऊपर पड़ रहा है। अप्रैल माह से ही सरकार ने बिजली के दामों में बढ़ोतरी की है, बावजूद इसके जनता को बिजली नहीं मिल पा रही है, जो कि एक बहुत बड़ी विडंबना है।
10 करोड़ की बिजली खरीदने के बावजूद रोजाना 7 से 8 घंटे बिजली की कटौती हो रही है और आम जनता त्राहिमाम कर रही है। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत से चुनाव लड़ने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने के मकसद से चंपावत में उपचुनाव को लड़ेगी, पार्टी के बड़े नेताओं, प्रभारी और केंद्रीय आलाकमान से बातचीत के बाद चंपावत उपचुनाव पर कोई फैसला लिया जाएगा, प्रत्याशी कौन होगा इसको लेकर भी फैसला सभी की सहमति से लिया जाएगा।