उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बढ़ते नशे के कारोबार पर बोले विधायक सुमित हृदयेश, उठाए यह सवाल…
हल्द्वानी में विश्व नशा मुक्ति दिवस के मौके पर पुलिस द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, ताकि हल्द्वानी शहर में लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जा सके, लेकिन हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि नैनीताल जिला नशे के कारोबार में सबसे आगे आ गया है। लेकिन पुलिस इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
सिर्फ छोटे अपराधियों को पकड़ कर के खानापूर्ति मात्र की जा रही है। बड़े स्मैक तस्कर आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिसे पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी नशे की गर्त में तेजी से आगे बढ़ती जा रही है,और उनका भविष्य भी खतरे में है। ऐसे में युवाओं को नशे की लत से बाहर निकालना बेहद जरूरी है, उन्होंने कहा मैराथन दौड़ करने मात्र से नशे के कारोबार को बंद नहीं किया जाएगा।
बल्कि इनके असल गुनहगारों को सलाखों के पीछे भेजना होगा, तभी नैनीताल जिला जोकि अपनी खूबसूरती और सरोवर नगरी के नाम से जानी जाती है उसकी खूबसूरती बरकरार रहे।