उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- अघोषित बिजली कटौती को लेकर विधायक सुमित ने सीएम धामी से की यह अपील…
लगातार अघोषित बिजली कटौती को लेकर आमजन काफी परेशान है। कल रात कई घंटों की अघोषित बिजली कटौती पर हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश ने बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति अपने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों से जब उनकी बिजली कटौती के संबंध में बातचीत हुई तो विभागीय अधिकारियों ने बताया बिजली कटौती मुख्यालय से की जा रही है।
क्योंकि बिजली पर वित्तीय नियोजन प्रबंधन बिल्कुल नहीं सुनते हैं, इस समय बिजली पर्याप्त मात्रा में नहीं खरीदी जा रही, कांग्रेस विधायक सुमित ने कहा राज्य सरकार को समय पर और पर्याप्त मात्रा में विद्युत की आपूर्ति करनी चाहिए, क्योंकि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है। ऐसे में यहां पर लगातार अघोषित बिजली कटौती से आम आदमी के साथ ही व्यापारी वर्ग भी बेहद परेशान हो रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील करते हुए मांग की है कि राज्य सरकार अघोषित बिजली कटौती को बंद करें, खासतौर से हल्द्वानी जैसे शहर जो की कुमाऊं का प्रवेश द्वार है, वहां पर सही तरीके से बिजली की सप्लाई होनी चाहिए, उन्होंने बताया जब उनकी मां स्वर्गीय इंदिरा ह्रदयेश कांग्रेस सरकार में मंत्री हुआ करती थी। उस दौरान कभी भी हल्द्वानी में बिजली कटौती का संकट नहीं देखना पड़ा, ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपील की है कि हल्द्वानी जैसे बड़े शहर को अघोषित बिजली कटौती से दूर करें, ताकि यहां के लोगों को और व्यापारियों को किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो सके।