उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: RTO प्रवर्तन डॉ. गुरदेव सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 140 चालान और 9 वाहन सीज
हल्द्वानी: संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. गुरदेव सिंह के नेतृत्व में हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 140 वाहनों के चालान काटे गए, जबकि नियमों का उल्लंघन करने पर 9 वाहनों को सीज किया गया। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया। “जो वाहन चालक टैक्स, फिटनेस, परमिट शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं या यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है,” उन्होंने कहा।
अभियान के दौरान ट्रक, बस, टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा, बाइक आदि वाहनों की जांच की गई। नो पार्किंग, ओवरलोडिंग, बिना यूनिफॉर्म ई-रिक्शा संचालन, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे मामलों में सख्ती से चालान किए गए।
हल्द्वानी क्षेत्र में 27 ई-रिक्शा और ऑटो चालकों पर यूनिफॉर्म न पहनने के चलते चालान, वहीं नैनीताल क्षेत्र में 20 वाहनों पर नो पार्किंग के आरोप में कार्रवाई की गई।
यह प्रवर्तन अभियान नरीमन चौक, निर्मला सेंट थरेसा, नैनी वैली, वीरशिवा स्कूल और कालाढूंगी मार्ग जैसे क्षेत्रों में चलाया गया।
डॉ. सिंह ने कहा कि विभाग आगे भी इसी तरह के अभियान जारी रखेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस अभियान में जितेंद्र सांगवान (एआरटीओ), गोविंद सिंह, अपराजिता पांडे, अनुभा आर्य, आरसी पवार, गिरीश कांडपाल, नंदन रावत, चंदन ढैला, अनिल कार्की सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।













