उत्तराखण्ड
भू-माफियाओं ने दबंगई के बल पर महिला की जमीन में कब्जा कर दे डाली जान खोने की धमकी…
दबंगई के बल पर महिला की जमीन को तीन भाइयों ने कब्जा कर लिया, महिला का आरोप है कि उसके विरोध करने के बाद कब्जा करने वाले भाइयों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दे दी। पीड़िता महिला ने स्थानीय पुलिस व प्रशासन से गुहार लगाई।
लेकिन उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता स्थानीय जनप्रतिनिधि वह अन्य लोगों के साथ जिले के एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी के कार्यालय पहुंच गुहार लगाते हुए कहा कि उसे भू माफियाओं से बचाया जाए।
एसएसपी के निर्देश पर पीड़िता का ज्ञापन हल्द्वानी सीओ शांतनु पाराशर को सौंपा गया, ज्ञापन में पाटकोट तहसील रामनगर का मामला है। महिला ने आरोप लगाया कि जबरन महेंद्र मेहरा ने ट्रैक्टर से जोत कर उस पर कब्जा कर दिया गया है।
जमीन पर कब्जा किए जाने की सूचना पर जब वह मौके पर पहुंची, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए दोबारा खेत में पैर रखने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दी है। साथ ही महिला ने कहा कि कब्जा करने वाले लोगो से महिला को जान माल का खतरा बना हुआ है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस मामले में आरोपी द्वारा पुलिस व प्रशासन में अपनी पकड़ का हवाला देकर उसकी भूमि पर जबरन कब्जा किया गया, जबकि इस भूमि को लेकर विपक्षियों के साथ उसका विवाद न्यायालय में विचाराधीन है।
पीड़िता ने एसएसपी नैनीताल से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी जमीन से कब्जा हटवाने की बात कही, साथ ही महिला ने कहा कि उसको भू माफियाओं से सुरक्षा प्रदान करें।