उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- अर्तराष्ट्रीय स्टेडियम के पास फिर हुआ भू कटाव, पूर्व में हुए कार्य का नहीं हो पाया अब तक भुगतान, पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया ट्वीट
पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के चलते गौला नदी ने एक बार फिर से अपना रौद्र रूप दिखाया है। सुबह से लेकर शाम तक गौला नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा था। फिलहाल गौला नदी का जलस्तर 70 हजार क्यूसेक है। वही गौला नदी के किनारे बने अंतराष्ट्रीय स्टेडियम के पास एक बार फिर से भू कटाव हुआ है। पूर्व के महीने में भी भू कटाव हुआ था जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जिला प्रशासन, सिंचाई विभाग और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया था और उसके तत्काल ट्रीटमेंट करने के निर्देश भी दिए गए थे। इसके बाद लगभग एक करोड रुपए की लागत से सिंचाई विभाग द्वारा कटाव वाली जगह पर चैनेलाइजेशन और तेरह पत्थर वाले जाल लगाए गए थे, जिसकी पेमेंट अभी तक नहीं हो सकी है। और आज हुई मूसलाधार बारिश में कुछ पत्जिथर वाले जाल बह गए है जिला प्रशासन, सिंचाई विभाग और राज्य आपदा प्रबंधन इस मामले में सिर्फ पत्राचार कर रहा है, ऐसे में जिले के अंदर आपदा से हुए नुकसान के पुनः निर्माण का काम भविष्य में कैसे होगा। जब बजट ही समय पर नहीं मिलेगा, तो काम कैसे हो पाएगा। इसी मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार इस स्टेडियम में खेल तो करवा नहीं सकी, विरोध पक्ष के सवालों का जवाब देना मुश्किल हो रहा है, उन्होंने कहा कि पिछली बार में तो स्टेडियम बहते बहते बच गया, लेकिन हम बार-बार भाग्यशाली सिद्ध होंगे।