उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: सुखवंत आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच के लिए कुमाऊँ कमिश्नर नामित, आमजन से मांगे साक्ष्य
हल्द्वानी: 10 जनवरी 2026 की रात्रि को जनपद ऊधमसिंहनगर के थाना आईटीआई क्षेत्र के निवासी सुखवंत सिंह द्वारा अपनी पत्नी व पुत्र के साथ जनपद नैनीताल के थाना काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत एक होटल में प्रवास के दौरान की गई आत्महत्या के प्रकरण की निष्पक्ष जांच के आदेश शासन ने दिए हैं।
घटना से पूर्व सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में मृतक द्वारा कतिपय व्यक्तियों एवं जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों पर लगाए गए गंभीर आरोपों को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने आयुक्त कुमाऊँ मण्डल, नैनीताल को जांच अधिकारी नामित किया है। शासन ने निर्देश दिए हैं कि पूरे घटनाक्रम एवं वायरल वीडियो में लगाए गए आरोपों की मजिस्ट्रियल जांच कर सुस्पष्ट आख्या यथाशीघ्र शासन को उपलब्ध कराई जाए।
शासन के आदेश के क्रम में कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने आम जन से अपील की है कि इस प्रकरण से संबंधित कोई भी जानकारी, साक्ष्य या तथ्य उपलब्ध कराने हों तो किसी भी कार्य दिवस पर उनके कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा दूरभाष संख्या 05942-235750 (नैनीताल), 05946-225589 (हल्द्वानी) पर संपर्क करें। इसके अतिरिक्त ईमेल [email protected] के माध्यम से भी सूचनाएं प्रेषित की जा सकती हैं।





