Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- राज्य स्तरीय अंडर-17 हॉकी प्रतियोगिता का कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया शुभारंभ…

Haldwani news आयुक्त दीपक रावत ने अण्डर-17 बालक वर्ग राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में टॉस उछालकर किया शुभारम्भ। आयुक्त ने कहा कि हल्द्वानी स्टेडियम के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत 4 करोड की धनराशि स्वीकृति हो चुकी है इसके टेंडर हो चुके है, जल्द ही 15 फरवरी से कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।

उन्होंने कहा स्टेडियम के सौन्दर्यीकरण होने खिलाडियों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हो सकेंगी, राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में उत्तरकाशी, देहरादून, चम्पावत, पौढी गढवाल, हरिद्वार, अल्मोडा, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ, टेहरी गढवाल तथा चम्पावत की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, आयुक्त ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है।

स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जो हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। उन्होंने कहा इस प्रकार की प्रतियोगितायें समय-समय पर आयोजित होती रहें इससे हमारे खिलाडियों को जहां खेल में रूचि होगी वही खिलाडियों को राज्य, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्टीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिले।

आयुक्त ने जिला क्रीडा अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रतियोगिता में बेस्ट गोलकीपर को उनके द्वारा व्यक्तिगत तौर पर पुरस्कृत किया जायेगा। उद्घाटन मैच में हरिद्वार बनाम कोटद्वार दूसरा मैच अल्मोड़ा बनाम रुद्रप्रयाग हुआ, जिसमें हरिद्वार ने कोटद्वार को एक गोल से तथा रूद्रप्रयाग ने अल्मोडा को चार गोल से जीत दर्ज की तथा अगले चक्र में प्रवेश किया, कार्यक्रम में कोषाधिकारी हेम चन्द्र काण्डपाल, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्धिकी, पूर्व औलम्पिक हॉकी खिलाडी राजेन्द्र रावत, राष्ट्रीय हाकी खिलाडी लोकेश नेगी, महासचिव नरेन्द्र सिंह बाफिला, कोच विनय, खेल प्रशिक्षक बबीता, विकास पंत, गोविंद लटवाल, दीपक मेहरा, सौरभ सिंह पटवाल, टेक्निकल में श्री गोविंद लटवाल हॉकी कोच दीपक मेहरा, त्रिभुवन वरुण बेलवाल उप क्रीड़ा अधिकारी के साथ ही खिलाडी व खेल प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन काण्डपाल द्वारा किया गया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]