उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : राज्य स्तरीय अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता का कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया शुभारंभ…
हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आज से अंडर 19 राज्य स्तरीय मेन और वूमेन फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने किया,उद्घाटन अवसर पर कमिश्नर दीपक रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ प्रतियोगिता को लेकर पूरी जानकारी ली। पहला मैच पिथौरागढ़ और देहरादून वूमेन टीम के बीच खेला जा रहा है। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सुविधाओं की जानकारी ली और उनका हौसला बढ़ाया।पत्रकारों से बातचीत में कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि हल्द्वानी का मिनी स्टेडियम मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत बनाया गया है और यहां खेल सुविधाएं लगातार विकसित हो रही हैं। अगर खिलाड़ियों के लिए और सुविधाओं की आवश्यकता होगी, तो शासन स्तर पर डीपीआर भेजकर उस दिशा में काम किया जाएगा।



