उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया निरीक्षण,बिना छुट्टी स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने पर वार्ड बॉय का मांगा स्पष्टीकरण…
अपने प्रस्तावित जमरानी बांध परियोजना का निरीक्षण करने के बाद कमिश्नर दीपक रावत ने जमरानी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वार्डब्वाय संजय कुमार बिना छुटटी की स्वीकृति के अनुपस्थित पाये गये। जिस पर आयुक्त ने स्पष्टीकरण के साथ ही महानिदेशक चिकित्सा से जाचं हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा पीएचसी सेंटर में शीघ्र चिकित्सक की तैनाती की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान उप महाप्रबन्धक जमरानी बीबी पाण्डे, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, राजस्व, सिचाई, लोनिवि,जलसंस्थान विद्युत, वन आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।