उत्तराखण्ड
खटीमा- बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में SDRF की टीम के साथ कोतवाल मनोहर दसौनी ने किया राहत बचाव कार्य
पहाड़ो और मैदानी इलाकों में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जल भराव की स्थिति हो गई है तो वही तराई के क्षेत्र खटीमा में बाढ़ जैसे हालात हो गए, खटीमा के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव के कार्य जारी है, खटीमा के चकरपुर और लोहिया सिर से 200 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया गया है उनमें से अधिकतर लोग अपने रिश्तेदारों के घर चले गए हैं तो कुछ लोग प्रशासन द्वारा बनाया गया राहत कैंप में है खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी एसडीआरएफ एनडीआरएफ के साथ मिलकर रात और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं और उनके द्वारा प्रभावितों को खाने के लिए बिस्कुट और पानी की बोतल भी बांटी गई उन्होंने बताया उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद से लगातार राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है 200 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है जहां से भी सूचना मिल रही है पूरी टीम तत्परता के साथ प्रभावित क्षेत्रों में राहत का काम कर रही है।